खबरेमहाराष्ट्र

चिक्की घोटाले में मुंडे को क्लीन चिट, कोर्ट में जाएगी राकांपा

मुंबई, = महाराष्ट्र के बहुचर्चित चिक्की घोटाले की जांच कर रहे एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला व बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे को क्लिन चिट दे दिया है और इस मामले की जांच को भी समाप्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि राकांपा ने कहा कि भले ही एसीबी ने इस मामले में क्लिन चिट दिया हो, लेकिन यह मामला कोर्ट में चल रहा है। राकांपा इस प्रकरण में कोर्ट में सारी जानकारी देने वाली है।

इस मामले में मंत्रियों पर भी भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए गए थे। उस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को क्लिनचिट दे दिया था। इसके बावजूद एसीबी चिक्की घोटाले की जांच कर रही थी। बुधवार को एसीबी ने चिक्की घोटाले की जांच को समाप्त करने का निर्णय लिया है और अपनी रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंप दिया है। इस मामले में राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि एसीबी ने इस मामले में किसी भी तरह की जांच नहीं किया और मुख्यमंत्री के दबाव की वजह से झूठी रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौपा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है और अदालत की कार्रवाई पर उन्हें पूरा भरोसा है।

Related Articles

Back to top button
Close