खबरे

नाग को मुर्गी का अंडा निगला पड़ा भारी मरते मरते बचा नाग .

केशव भूमि नेटवर्क ::=:==मुंबई से सटे पालघर जिला के सफाले में एक नाग को मुर्गी का अंडा निगला इतना  भारी पड़ गया और वह मरते मरते बचा गया  .

बताया जा रहा है की सफाले पूर्व में पंडित कालेज के बगल में जयेश उर्फ़ बालू राउत नामक व्यक्ति का घर है और इन्हों ने बड़ी संख्या में मुर्गी पाल रखी है .बुधवार को बालू राउत गाय और भैस को चारा डालने के लिए बरदऊर में गए उन्हों देखा की एक नाग बरदऊर में रखे मुर्गी

Safale Naag foto के दरबे  में तड़प रहा है . जिसके बाद उन्होंने साप पकड़ने वाले अपने सर्प मित्र हेमंत गावड को फोन करके बुलाया नाग की हालत और तडफ देखर हेमंत गावड को लगा की इस साप ने कुछ ऐसी चीज खायी है जो इसकी जान पर बन आई है . गावड ने समय न गवाते हुए नाग का पूछ पकड़ कर ऊपर उठाया जिसके कुछ ही देर बाद नाग ने करीब एक दर्जन मुर्गी के अंडे को उगल दिया जिसके बाद नाग को साँस में साँस आई और उसे बाद में तांदुल वाडी जंगल में छोड़ दिया गया .

संबंधित पूरा वीडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे …..

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Close