खबरेमहाराष्ट्र

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पालघर में पत्रकारों का मोर्चा .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर पालघर कलेक्टर ऑफिस पर पत्रकरों ने निकला मोर्चा .

पत्रकारों की आवाज को दबाने के लिए आये दिन कंही न कंही पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज व हमले हो रहे जिसके कारण कई पत्रकारों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है . आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले व उन्हें झूठे केस में फ़साने की साजिस को देखते हुए सभी पत्रकार अपनी अपनी संघटना बना कर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहे लेकिन कानून बनाने के वजाय सरकार की तरफ से अभी तक केवल आश्वाशन ही मिला है .

kbn10-news-ptrkar-2 देवेन्द्र फडणवीस ने विरोधी पक्ष नेता रहते हुए पत्रकारों के लिए सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कानून बनाने की मांग की थी लेकिन उनकी सरकार बने करीब दो साल हो गये उन्हों ने भी पत्रकारों की इस मांग को ठंडे बसते में डाल दिया है जिसे देखते हुए रविवार को मराठी पत्रकार परिषद पालघर जिला शाखा ,व पत्रकारों की अन्य संघटना ने पत्रकार हल्ला विरोधी कृती समिती के नाम से पालघर कलेक्टर ऑफिस पर मोर्चा निकाल कर कलेक्टर अभिजित बांगर को एक निवेदन सौप .वही कलेक्टर अभिजत बांगर ने पत्रकारों को आश्वाशन देते हुए कहा की मै इस कानून को जल्द से जल्द बनाने के लिए सरकार से सिफरस करुगा . इस अवसर पर पालघर की

kbn10-news-ptrkar-3

एसपीशारदा राउत, पालघर क्राईम ब्रांच विभाग के इंचार्ज होल्माने , मराठी पत्रकार परिषद के पालघर जिला अध्यक्ष संजू जोशी , जिला सचिव हर्षद पाटिल , राज्य कमिटी सदस्य नीरज राउत ,पालघर तालुका अध्यक्ष पी एम पाटिल ,संजय सिंह ठाकुर ,दिनेश यादव , ,

kbn10-news-ptrkar-05

 शशिकांत कसार,संजू पवार , अच्युत पाटील ,ओमकार पोटे ,विनायक पवार ,प्रमोद पाटिल ,जावेद लुलानिया ,योगेन्द्र सिंह , वैभव पालवे हेमेंद्र पाटील ,विजय घरत ,ज्येष्ठ पत्रकार रमाकांत पाटील,  संदेश पवार,  रूपेश मोकाशी,व बड़ी संख्या में अख़बार और इलेक्टॉनिक्समिडिया के प्रतिनिधी/संपादक उपस्तिथ थे .

Related Articles

Back to top button
Close