खबरेराज्य

अंधविश्वास के चक्कर में जमीन पर गले तक गाड़ा, प्राथमिकी दर्ज

लखीमपुर, 12 अप्रैल = ऊपरी असम के लखीमपुर जिलांतर्गत ढकुआखाना के मइनापारा गांव में अंधविश्वास में पड़कर लोगों ने तीन लोगों पर जमकर शारीरिक अत्याचार चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति को जमीन में गर्दन तक गाड़कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी काफी देर तक लोगों ने घटनास्थल से दूर ही रोके रखा। बाद में जब पुलिस ने कड़ा तेवर दिखाया तो लोग पीछे हटे। पुलिस ने जमीन में गाड़े गए व्यक्ति को किसी तरह से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुलभूषण यादव को तुरंत फांसी नहीं देगा पाकिस्तान

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मइनापारा गांव के कुछ लोगों ने तीन लोगों पर डायन का संदेह व्यक्त करते हुए उनकी जान लेने की कोशिश की। इस दौरान तीनों को शारीरिक रूप से जमकर प्रताड़ित किया गया। वहीं धर्मेंद्र दलै नामक एक व्यक्ति को जमीन में गर्दन तक गाड़ दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद इस घटना में जो भी लिप्त था उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close