Home Sliderदेशनई दिल्ली

अक्षय कुमार के इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 17 अगस्त : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अर्धसैनिक बलों को दिए समर्थन के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। राजनाथ सिंह ने बुधवार को रात्रि में ट्विटर पर अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अक्षय प्रशंसकों और शुभचिंतकों से शहीदों के परिजनों की मदद की अपील करते नजर आ रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने वीडियो के कैप्शन में कहा, ‘अक्षय कुमार जी ‘भारत के वीर’ को आपका समर्थन सराहनीय है।’
वहीं वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा, ‘दोस्तों मंगलवार को हमने बेहद गर्व और सम्मान के साथ अपनी आजादी के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया था।’

अक्षय ने कहा, ‘मैं आपसे एक चीज पूछना चाहता हूं – क्या आपने उन लोगों के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया जो आपको गर्व से भर देते हैं और आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं? जो हर साल हमें आजादी का यह उपहार देने के लिए अपनी जिंदगी को जोखिम में डालते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हर रोज समाचार में हम सुनते हैं कि किसी न किसी स्थान पर हमारे जवानों ने केवल हमारी रक्षा के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी।’

अक्षय ने कहा, ‘अब उनके लिए कुछ करने का समय है। इस साल हमारे गृह मंत्रालय ने एक वेबसाइट – ‘भारतकेवीर डॉट जीओवी डॉट इन’ लॉन्च की है, जिसके जरिए आप शहीदों के परिवारों को सीधे दानराशि भेज सकते हैं।’

पहले हमारी जंग अंग्रेजों से थी, अब अपनों से है : फारुक अब्दुल्ला

अक्षय ने कहा कि वेबसाइट से पहले ही 10 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए जा चुके हैं।

अक्षय ने कहा, ‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अगले छह महीने में हमें इन 114 शहीदों के परिजनों की मदद करनी है और उनकी तस्वीरें वेबसाइट से हटानी हैं।’

अक्षय ने अंत में कहा, ‘वे वहां हैं, इसलिए हम यहां हैं। इन वीरों के सम्मान से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।’

Related Articles

Back to top button
Close