Home Sliderदेशनई दिल्ली

अजनाला सेक्टर में बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठिए किए ढेर

चंडीगढ़, 20 सितम्बर :  बीएसएफ ने बीती रात भारत-पाक सीमा पर आपरेशन चलाकर दो पाक घुसपैठियों को ढेर कर दिया जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। तीन पाक नागरिक अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। बीएसएफ द्वारा इस घटनाक्रम के बाद पंजाब के सीमावर्ती गांवों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इस आपरेशन के बाद ही बीएसएफ के आला अधिकारियों द्वारा घटनाक्रम का पूरा खुलासा किया जाएगा।

बीती रात अजनाला सेक्टर में बीएसएफ द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी दौरान शाहपुर पोस्ट के निकट कुछ लोगों को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। बीएसएफ की चेतावनी के बावजूद जब आरोपियों की हरकतें बंद नहीं हुई तो बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी। जिससे दो घुसपैठिए मौके पर ही ढेर हो गए जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया। इस वारदात के बाद बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि दोनों मृतक पाकिस्तान के रहने वाले थे। बीएसएफ ने घुसपैठियों के कब्जे से हेरोइन व असलाह बरामद किया है। बीएसएफ के आला अधिकारी अजनाला सेक्टर में पहुंच गए हैं| सर्च आपरेशन की निगरानी की जा रही है। (हि.स.)

Related Articles

Back to top button
Close