Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

अपराध करके अन्य जिलों में छिपे नासिक के 17 बदमाश गिरफ्तार.

मुंबई, 10 सितम्बर : नासिक शहर में अपराध कर अन्य जिलों में छिपकर बैठे 17 बदमाशों को शहर की स्थानीय अपराध शाखा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी नासिक, अहमद नगर, पुणे और औरंगाबाद में छुपे हुए थे। पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। 

नासिक जिले में अपराध करके पुलिस की निगाह से बचते हुए अपराधियों ने नाशिक के अलावा अहमद नगर, पुणे और औरंगाबाद में छुपे हुए थे। इस संदर्भ में स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने गुप्त जानकारी एकत्रित करके अपराधियों के धरपकड़ की नीति बनाई। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अशोक करपे ने अपने सहयोगियों के साथ नाशिक, अहमदनगर, पुणे और औरंगाबाद, जिले में छापामारी करके कुल 17 बदमाशों बदमाशों की धरपकड़ की।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने 18 अपराधों को अंजाम देने की बात को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 55 मोबाइल, 10 मोटरसाइकिल, दो चार पहिया, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, दो इलेक्ट्रिक मोटर, केबल वायर ऐसे कुल 13 लाख 12 हजार 440 रुपये का माल बरामद किया।

आगे पढ़े : वाशी रेलवे स्टेशन से अपहरण हुआ 3 साल का मासूम बच्चा कलवा स्टेशन पर मिला .देखे वीडियो .

Related Articles

Back to top button
Close