खबरेजम्मूराज्य

अमरनाथ यात्रियों पर हमले व सुरक्षा कारणों के मद्देनजर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू, 11 जुलाई : अनंतनाग अमरनाथ यात्रियों पर हमले को लेकर जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात से ही मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। पूरे जम्मू -कश्मीर में ऐहतियातन तौर पर प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद रखा है ताकि कोई भी शरारती तत्व सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर भड़काने का काम न कर सके। 

बंद के दौरान इंटरनेट सेवा के साथ-साथ जम्मू संभाग में दुकानें , व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल व कालेज आदि को भी बंद रखा गया है। सड़को पर यातायात भी न के बराबर है। प्रशासन ने जम्मू संभाग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। बताते चलें कि 10 जुलाई को अनंतनाग में आतंकियों ने श्रीअमरनाथ यात्रियों पर हमला किया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 बुरी तरह घायल हो गए। 

Related Articles

Back to top button
Close