Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

अमेरिकी वायु सेनाध्यक्ष ने उड़ाया लड़ाकू विमान तेजस

जोधपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी वायु सेनाध्यक्ष चीफ डेविड एल गोल्डफिन ने जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर शनिवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस उड़ाया। 

वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी वायु सेनाध्यक्ष ने भारतीय वायुसेना के तमाम कायदों की पालना की| वे करीब पौने ग्यारह बजे तेजस में सवार हुए और आधे घंटे तक तेजस उड़ाया। गोल्डफिन वायुसेना के अधिकारियों के साथ-साथ वायुसैनिकों की तत्परता से काफी प्रभावित हुए। 

हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट जनाक्रोश से बचने का हथकंडा : कांग्रेस

अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल गोल्डफिन प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को जोधपुर आ गए थे| वे यहां एयरफोर्स स्टेशन की कार्यप्रणाली जानने के बाद लड़ाकू विमानों का अवलोकन करने के साथ पायलटों से भी रूबरू हुए थे। गोल्डफिन ने अपने दौरे के दौरान युद्ध कौशल से लेकर लड़ाकू विमान और पायलट से लेकर पश्चिम क्षेत्र के बारे में भी जानकारी ली है। उन्होंने एयरबेस की कार्यप्रणाली को भी जाना और साथ ही जोधपुर के मेहरानगढ़ और उम्मेद भवन पैलेस भी देखा। गोल्डफिन ने तेजस उड़ाने के बाद अधिकारियों से विदाई ली और आगरा के लिए रवाना हुए। 

Related Articles

Back to top button
Close