उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

अयोध्या में गोली चलवाने पर फिर बोले मुलायम, मृतकों की संख्या 20 नहीं 28 थी

लखनऊ, 22 नवम्बर (हि.स.)। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को एक बार फिर अयोध्या का मुद्दा गरमा दिया। अपने जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि अयोध्या गोली से मरने वालों की संख्या 20 नहीं बल्कि 28 थी।

मुलायम ने कहा कि वर्ष 1990 में उन्होंने देश की एकता के लिए अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाई थी। उन्होंने कहा कि अगर उस समय गोली न चलवाता तो देश टूट जाता। सपा संस्थापक ने कहा कि इस गोलीकांड में 20 नहीं बल्कि 28 लोग मारे गये थे। आठ लाशें छह महीने बाद मिली थीं। सपा नेता ने यह भी कहा कि उस समय देश की एकता के लिए यदि और मौतें होतीं तो भी वह पीछे नहीं हटते। 

अयोध्या मुद्दे पर मुलायम का यह पहली बार सनसनीखेज बयान नहीं आया है। इससे पहले भी वह इस तरह का बयान दे चुके हैं। पिछले वर्ष 28 अगस्त को अपने ऊपर लिखी किताब ‘बढ़ते गए साहसिक कदम’ के विमोचन कार्यक्रम में भी उन्होंने कहा था गोली चलवाने से उनकी बहुत आलोचना हुई। मगर यह कदम देश हित में था। 

इससे पहले 24 जनवरी, 2016 को मुलायम ने कहा था कि अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने का उन्हें अफसोस है, लेकिन धर्मस्थल को बचाना जरूरी था। इसी तरह 16 जुलाई, 2013 में मुलायम ने बयान दिया था कि उस समय देश की एकता के लिए मुझे गोली चलवानी पड़ी थी। 

Related Articles

Back to top button
Close