खबरेस्पोर्ट्स

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के एंबेसडर बने कोरी एंडरसन

दुबई, 05 सितम्बर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का एंबेसडर बनाया है। बता दें कि अंडर-19 विश्व कप के 12वें संस्करण का आयोजन 13 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूजीलैंड के चार शहरों के 7 स्थानों पर किया जायेगा और इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 

एंडरसन ने 2008 (मलेशिया) और 2010 (न्यूजीलैंड) में हुए अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था। 

अपनी नियुक्ति पर एंडरसन ने कहा कि अंडर-19 विश्व कप में फिर से शामिल होना बहुत ही रोमांचक है। मैंने दो अंडर-19 विश्व कपों में हिस्सा लिया है और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की तरफ पहला और महत्वपूर्ण कदम है। अंडर-19 विश्व कप में हम उन खिलाड़ियों को देखने जा रहे हैं जिन्हें लोग नहीं जानते हैं, लेकिन आने वाले वर्षों में वह बड़ा नाम बनने वाले हैं। 

अंडर-19 विश्व कप के दो संस्करणों के 10 मैचों में एंडरसन ने 324 रन बनाये हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। 26 वर्षीय एंडरसन ने वर्ष 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 683 रन बनाये हैं और 16 विकेट लिये हैं। वहीं, 49 एकदिवसीय क्रिकेट में एंडरसन ने 60 विकेट लिये हैं और 1109 रन बनाये हैं। जबकि 29 टी-20 में उन्होंने 432 रन बनाये हैं न 14 विकेट लिये हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close