खबरेस्पोर्ट्स

आईसीसी ने एमसीजी को दी आधिकारिक चेतावनी

दुबई, 12 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को आधिकारिक चेतावनी दी है। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गये एशेज श्रृंखला के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के बाद एमसीजी की पिच को लेकर पिच मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत ये चेतावनी जारी की गई है।

एमसीजी के मैदान पर 26 से 30 दिसम्बर तक खेले गए एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 491 रन बनाए थे,जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 327 और दूसरी पारी 4 विकेट पर 263 रन बनाकर घोषित कर दी थी। यह मैच बेनतीजा समाप्त हुआ था। 

इसके बाद आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने खेल की वैश्विक संस्था को अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में पिच को खराब रेटिंग दी थी। इस बेजान पिच की खिलाड़ियों और कमेंटेटरों ने आलोचना की थी। यह आस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट स्थल है जिसे इतनी खराब रेटिंग दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Close