उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

आजमगढ़ : जहरीली शराब से छह और मौतें, मरने वालों की संख्या हुई 13

आजमगढ़, 08 जुलाई : जिले के रौनापार थाना क्षेत्र केवटहिया गांव में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को जहरीली शराब का कहर नये इलाकों में पहुंच गया है। 

रौनापार थाना के पड़ोसी जीयनपुर थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ में शनिवार को छह लोगों की और मौत हो गयी। अब तक दोनों थाना क्षेत्रों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही आठ लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल जिला प्रशासन महज 6 लोगों के मौत की पुष्टि कर रहा है।

बताते चलें कि रौनापार थाना क्षेत्र के केवटहिया गांव में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को सात लोगों की मौत हुई थी। शनिवार की दोपहर तक यह आंकड़ा 13 पहुंच गया। 

देर रात से शनिवार तक मरने वालों में रामकरन (50), सत्यदेव (32), रामअवध (60) और केवटहिया गांव निवासी बजरंगी (40) वर्ष हैं। इसके अलावा पड़ोसी थाना क्षेत्र जीयनपुर के अजमतगढ़ में मोती (47), रामनयन (45) की घर पर ही मौत हो गयी। तीन लोगों का इलाज अजमतगढ़ पीएचसी में चल रहा है। इस घटना से दोनों ही गांव में मातम पसरा हुआ है। जिला प्रशासन घटना के बाद से ही लीपापोती में जुट गया है। 

Related Articles

Back to top button
Close