Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

आज योगी का गोरखपुर दौरा , कुछ इस तरह हैं कार्यक्रम

गोरखपुर, 14 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज व 15 जून को गोरखपुर दौरे पर हैं। बुधवार प्रातः 10:10 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर 10.55 बजे गोरखपुर पहुंच रहे हैं। इनका कार्यक्रम कुछ इस तरह है।

जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक गोरखपुर एयरपोर्ट पर रहेगें यहां गोरखपुर टर्मिनल बिल्डिंग फेज-3 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री नागरिक उड़यन, भारत सरकार भी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 12 बजे से एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 12.15 पर हरनामपुर गांव पहुंचेगे। अपराह्न 12.20 से 1.35 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

अपराह्न 1.55 बजे पुनः गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगर और 2.05 बजे से 3.05 बजे तक शाही ग्लोबल हास्पिटल में सुपर स्पेशिलिस्ट सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। 3.20 बजे से 4.30 बजे तक दीक्षा भवन गोरखपुर विश्वविद्यालय में नव निर्वाचित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत जरेंगे। 4.50 पर गोरखनाथ मंदिर में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री 15 जून को 9.30 बजे से 11 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात अपरान्ह 2 बजे से दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close