Home Sliderखबरेधर्म क्षेत्र

आज सावन का आखरी सोमवार , ऐसे करें पूजा , मिलेगा लाभ ….

आज सावन का आखिरी सोमवार है। इस दिन शिव पूजा का विशेष महत्व है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, शिवजी की पूजा विधि बहुत ही विस्तृत है, इसलिए वर्तमान की भाग-दौड़ भरी लाइफ में इतना समय शायद ही किसी के पास हो। ऐसे में आसान विधि से भी शिवजी की पूजा सावन सोमवार को की जा सकती है। जिससे पूजा का पूरा फल भी मिलता है और मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

ऐसे करें आसानी से पूजा – 

1. सुबह नहाकर किसी शिव मंदिर में जाएं। भगवान शिव को स्वच्छ जल चढ़ाएं। मंदिर न जा पाएं तो घर में ही शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं।

2. इसके बाद कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें और फिर से शुद्ध जल चढ़ाएं।

3. भगवान शिव को बिल्व पत्र व फूल चढ़ाएं।
4. फूल यदि मदार के हो तो बहुत शुभ होता है, साथ ही धतूरा भी चढ़ाएं।
5. इसके बाद भगवान शिव को शुद्ध घी का दीपक लगाएं।
6. शिवजी को मौसमी फलों का भोग लगाएं।
7. इसके बाद शिवजी की आरती करें।
8. अाखिरी में हाथ जोड़कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।

Related Articles

Back to top button
Close