Home Sliderखबरेजम्मूराज्य

आतंक पर आस्था भारी, आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

जम्मू, 11 जुलाई : अनंतनाग में सोमवार रात को हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है और मंगलवार को जम्मू से श्रीअमरनाथ दर्शनों के लिए 2389 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना हुआ। न मौत का डर, न आतंकियों का भय। बाबा भोले के जयकारों के बीच रवाना हुए इस जत्थे में 1529 पुरुष, 537 महिलाएं है व 250 साधु शामिल हैं। दूसरी ओर बालटाल मार्ग से 973 यात्री जिसमें 754 पुरुष और 219 महिलाएं श्रद्धालु शामिल हैं बाबा के दर्शनों के लिए आगे बढ़े। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार रात आतंकियों ने अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 3 जवान सहित 19 यात्री घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकी हमले के बाद भी बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई है। आतंक पर आस्था भारी पड़ी और श्रद्धालुओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे किसी भी डर के चलते पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close