खबरेविदेश

इंगलैंड में हवाई हादसा, 2 ब्रिटिश भारतीय समेत 4 मरे

लंदन, 22 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व इंगलैंड में पिछले दिनों एक विमान और हेलीकॉप्टर की टक्क्रर में भारतीय मूल के दो लोगों समेत चार की मौत हो गई। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा 17 नवम्बर को हुआ जिसमें बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटी में एयरोनॉटिक्स के छात्र सावन मुंडे (18) और जसपाल बाहरा (27) की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, सावन व्यावसायिक पायलट बनना चाहता था। हादसे के दौरान वह अपने इंस्ट्रक्टर बाहरा के साथ एयरक्राफ्ट में था। दोनों ही ब्रिटिश नागरिक थे। हादसे में मारे गए दो अन्य लोगों में ब्रिटिश फ्लाइट ट्रेनर माइकल ग्रीन (74) और वियतनाम के ट्रेनी पायलट थान नुयेन (32) शामिल हैं। इन लोगों का विमान हादसे के बाद बकिंघमशायर के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

थेम्स वैली पुलिस ने कहा, “ हवाई हादसे की जांच एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच को सौंपी गई है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हमारे अफसर उन्हें हर संभव मदद के लिए लगातार संपर्क में हैं। दोनों ही एयरक्राफ्ट्स वायकॉम्ब एयर पार्क से आए थे। हादसा वाडेसडन गांव के पास हुआ।”

Related Articles

Back to top button
Close