उत्तराखंडखबरेराज्य

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून, 27 जून : मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में कई स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सूबे में मानसून से पहले हो रही बारिश आफत ला रही है।

सोमवार की रात करीब 12 बजे के बाद लामबगड़ में भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ यात्रियों को रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ा। सुबह करीब सवा आठ बजे मार्ग से मलबा हटाकर यातायत सुचारू किया गया।

सुबह देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी में बारिश हुई। हरिद्वार में तेज गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। कुमाऊं के चंपावत में सुबह से ही गरज के साथ बारिश हुई, हालांकि सभी मार्ग खुले हैं और यातायात सुचारू बना हुआ है। वहीं, नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी आदि स्थानों पर बादल छाए हुए हैं।

मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में कई स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लिहाजा सावधानी रखने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button
Close