उत्तराखंडखबरेराज्य

उत्तराखण्ड : धूमधाम से मनी ईद, मांगी अमन चैन की दुआ

देहरादून, 26 जून : उत्तराखण्ड में ‘ईद-उल-फितर’ का त्योहार पूरी सादगी और उल्‍लास के साथ मनाया गया। राज्य के कई जिलों में सुबह बारिश के बावजूद नमाजियों के उत्‍साह में कोई कमी नहीं दिखी। नमाज के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी जिलों के मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से ही मस्जिद अौर इमामबाड़ों में इकट्ठा होकर ईद की नमाज अदा की गई। हालांकि रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक होती रही, जिससे नामाजियों को कुछ परेशानी हुई फिर भी उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिली।

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 30 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

देहरादून के चकाराता रोड ईदगाह, पलटन बाजार मस्जिद, धामावाला मस्जिद, ईदगाह मुस्लिम कॉलोनी, ईदगाह माजरा, ईसी रोड मस्जिद, लोहिया नगर मस्जिद और गांधी ग्राम जामा मस्जिद स्थित शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई।

शिया समुदाय ने ईसी रोड समेत सभी शिया मस्जिद में ईद की नमाज अता की और एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों- हल्द्वानी, हरिद्वार, रामनगर, रूड़की, पिरान कलियर विकासनगर के बाबूगढ़ ईदगाह में नमाज अदा की गई।

Related Articles

Back to top button
Close