खबरेबिज़नेस

एक्सबीआरएल मोड में वित्तीय परिणाम फाइल करें कंपनियां- BSE

नई दिल्ली/ मुंबई, 12 अप्रैल (हिस)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सभी लिस्टेड कंपनियों को कहा है कि वो 1 अप्रैल, 2017 से अपने सभी वित्तीय परिणाम एक्सबीआरएल मोड में फाइल करें। अभी तक सभी कंपनियां अपने वित्तीय परिणाम पीडीएफ फॉर्म में फाइल करतीं रहीं है। अब कंपनियों को अपने वित्तीय परिणाम फाइल करने के 24 घंटे के अंदर उन्हें एक्सबीआरएल मोड में फाइल करने होंगे।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव पर सरकार ने दिया जवाब.

बुधवार को बीएसई ने बताया कि वो पहला स्टॉक एक्सचेंज है जो एक्सबीआरएल उपयोग में ला रहा है। इसके लिए सभी कंपनियों को मुफ्त सुविधा दी जा रही है। कंपनियों को तकनीक दी जा रही हैं, जिससे वो अपने आंकड़ों को आसानी से एक्सेल फाइल से एक्सबीआरएल में बदल सकें।

Related Articles

Back to top button
Close