खबरेबिहारराज्य

एक नज़र BSEB इंटर परीक्षा के बदले हुए प्रश्न पत्र का पैटर्न, देखें….

पटना, सनाउल हक़ चंचल- इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के लिए बदले हुए प्रश्न पत्र का पैटर्न जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए प्रश्न पत्र के बदले हुए पैटर्न के विस्तृत स्वरूप को जारी कर दिया. विषयवार कितने प्रश्न किस सेक्शन से पूछे जाएंगे यह भी समिति ने जारी किया है.

इसे वेबसाइट biharboard.ac.in पर इसे भी अपलोड किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस पैटर्न पर ही 14 से 21 नवंबर के बीच सेंटअप परीक्षा होगी. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पैटर्न की विस्तृत जानकारी समिति के वेबसाइट पर 7 नवंबर तक उपलब्ध कराई जाएगी.

विषय- संगीत , कुल अंक- 30, जांच परीक्षा के लिए 30 अंक होंगे

वस्तुनिष्ठप्रश्न, एकल सही उत्तरीय प्रश्न-14, अंक-14, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. लघु उत्तरीय प्रश्नों के लिए निर्धारित कुल अंक 8, कुल 6 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से किन्हीं 4 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए अंक 8, कुल 2 प्रश्न पूछे जाएंगे. निर्धारित 2 प्रश्नों अथवा उसके अथवा में दिए गए प्रश्नों में से किसी एक का जवाब देना अनिवार्य होगा. प्रश्न 4 अंक के होंगे.

विषय- व्यावसायिक शिक्षा, ट्रेड-27

100 अंकों के सभी विषयों की परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न ऊपर की तरह ही होगा. 27 ट्रेड में छात्र कोई एक ट्रेड पढ़ सकते हैं. इसके अतिरिक्त 3 विषय हिंदी, अंग्रेजी, एवं फाउंडेशन कोर्स अनिवार्य है. हर विषय की परीक्षा 100 अंकों की ली जाती है. प्रश्न पत्र का प्रारूप अंकों का विभाजन ऊपर की तरह ही होगा. छात्र को विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के विभिन्न विषयों में से किसी एक विषय का अध्ययन अनिवार्य होता है. इसकी परीक्षा 100 अंकों की होती है.

विषय समूह

हिंदी

अंग्रेजी

संस्कृत

मैथिली

भोजपुरी

मगही

उर्दू

फारसी

अरबी

बांग्ला, कुलअंक- 100

वस्तुनिष्ठ प्रश्न, एकल सही उत्तरीय प्रश्न-50, अंक-50

विषय निष्ठ प्रश्न 50 अंक. जिसमें निबंध, व्याख्या, पत्र लेखन, संक्षेपण, अपठित गद्यांश, आदि. इसमें निबंध-8 अंक (5 विकल्प), व्याख्या-5 अंक (4 अंक गद्य, 4 पद्य), पत्र लेखन-5 अंक, लघु उत्तरीय -10 अंक 8 प्रश्नों में 5 का जवाब देना है. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-15 अंक (5 अंक के 3)

संक्षेपण- 4 अंक

विषय-हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू

अंक-50, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, एकल सही उत्तरीय प्रश्न- 25, कुल अंक- 25. विषय निष्ठ प्रश्न 25 अंकों का होगा, जिसमें पाठ्यपुस्तक एवं व्याकरण, रचनात्मक संबंधी प्रश्न रहेंगे. गद्य-10 अंक, पद्य 10 अंक तथा व्याकरण 5 अंक का होगा.

विषय समूह

गणित

लेखाशास्त्र

व्यवसाय अध्ययन

अर्थशास्त्र

इतिहास

राजनीतिशास्त्र

दर्शनशास्त्र

समाजशास्त्र

विषय-पाली, कुल अंक-100

विषय- प्राकृत भाषा एवं साहित्य, कुल अंक-100

वस्तुनिष्ठप्रश्न, एकल सही उत्तरीय प्रश्न-50, कुल अंक-50.

प्रत्येक प्रश्न एक अंक

लघु उत्तरीय प्रश्न,अंक- 30 कुल 22 प्रश्न

किन्हीं 15 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.

हर प्रश्न 2 अंक

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

कुल अंक- 20

प्रश्न 4

हर प्रश्न 5 अंक के होंगे

विषय समूह

भौतिकी

रसायन शास्त्र

जीव विज्ञान

मनोविज्ञान

भूगोल

गृह विज्ञान

कृषि एवं कंप्यूटर साइंस तथा मल्टीमीडिया एवं वेब टेक्नोलॉजी

योग एवं शारीरिक शिक्षा

थ्योरी के अंक- 70

वस्तुनिष्ठ,एकल सही उत्तरीय प्रश्नों की संख्या- 35, कुल अंक -35

परीक्षा ओएमआर शीट से होगी

लघु उत्तरीय प्रश्न-अंक 20

15 प्रश्न पूछे जाएंगे

जिसमें से 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा

प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न- अंक 15 प्रश्न-3

प्रत्येक प्रश्न 5 अंक

Related Articles

Back to top button
Close