खबरेस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य

ढाका, 29 अगस्त : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (82 रन पर छह विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जबर्दस्त वापसी कर ली है। लियोन के 6 विकेटों की बदौलत मेजबान बांग्लादेश की दूसरी पारी 221 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 217 रन पर ही समेटकर 43 रन की बढ़त हासिल की थी। लेकिन लियोन के शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश बढ़त हासिल के बाद दूसरी पारी में पिछड़ गई। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रन चाहिए। 

दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने मैच में दूसरा अर्धशतक लगाया। पहली पारी में 71 रन बनाने वाले तमीम ने दूसरी पारी में भी 78 रन का योगदान दिया। शेरे बांग्ला स्टेडियम की टर्निंग पिच पर कप्तान मुश्फिकर रहीम ने 41 रन का योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button
Close