खबरेस्पोर्ट्स

कंचनमाला ने विश्व पैरा स्विमिंग में स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.) । नेत्रहीन महिला तैराक कंचनमाला पांडे ने मेक्सिको में आयोजित विश्व पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कंचनमाला चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ काम करने वाली कंचनमाला ने एस-11 श्रेणी में 200 मीटर की मेडले स्पर्धा में पहले स्थान पर रहीं। 

स्वर्ण पदक जीतने के बाद कंचनमाला ने कहा, “मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए अच्छी तरह से तैयारी की थी। मैं मेक्सिको में अच्छे प्रदर्शन और एक पदक की उम्मीद कर रही थी, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करना आश्चर्यजनक है। मैं वास्तव में बहुत खुश हूँ। मुझे यह नहीं पता कि इसे शब्दों में कैसे व्यक्त किया जाए।” 

Related Articles

Back to top button
Close