उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू

आगरा, 06 फरवरी (हि.स.)। जनपद आगरा में कक्षा दसवीं की गृह विज्ञान की परीक्षा से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। जिले के अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर कैमरे लगाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षार्थियों पर नजर रखी। 

इस बार आगरा में 187 परीक्षा केन्द्र बनाएं गये हैं जिसमें 141 परीक्षा केन्द्र संवेदन व अतिसंवेदनशील हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार परीक्षा में 146406 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं। दोहपर बाद इंटर का हिन्दी की परीक्षा का पहला पेपर होगा। इसके बाद प्रशासन के नकलविहीन परीक्षा के इंतजामों की परख होगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close