खबरेमहाराष्ट्रराज्य

किसान के जाल में फसे तेंदुआ की मौत को लेकर उठे सवाल .

संबाददाता (Buldhana ):बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा तहसील में एक किसान के खेत में लगाये गए जाल में फस कर तेंदुए की मौत .

बताया जा रहा है की बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा तहसील में एक किसान ने जंगली जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए खेत के चारो तरफ जाल लगाकर रखा था ताकि उसके फसल को जंगली जानवर नुकसान नहीं पंहुचा सके शनिवार (4 जनवरी 17 ) सुबह 10 बजे इस जाले में एक तेंदुआ फंस गया था. तेंदुआ फंसने के कुछ ही देर बाद वनविभाग को इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही वन विभाग अधिकारी अपने कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गांव वालो की मद्दत से इस तेंदुए को जाल से निकाल कर लेगए . लेकिन हैरत की बात यह है की कुछ घंटे बाद तेंदुए की अचानक मौत हो गयी अब इस मौत को लेकर सवाल खड़े होने लगे है की जब जाल से तेंदुआ छुड़ाया गया तभी वह ठीक था ,फिर उसकी मौत कैसे हुई अब इसका साही पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा.

Related Articles

Back to top button
Close