उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है लखनऊ की ईंद: डाॅ. शर्मा

लखनऊ, 26 जून = उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ में ईंद त्यौहार पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं। लखनऊ में मनायी जाने वाले ईंद गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है।

सोमवार को ईंदगाह कमेटी के निमंत्रण पर ऐशबाग स्थित ईंदगाह पहुंचे उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अल्लाह को शुक्रिया कहने वालों को ईंद की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे। उप-मुख्यमंत्री ने कमेटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए गले मिलकर ईंद की बधाई दी।

कर्ज माफी से दो भागों में बंटा किसान, सहकारी बैंक हलाकान

उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ में ईंद को गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मनाया जाता है। यहां की ईंद की मिसाल पूरे भारत में दी जाती है। यह धरती अली और बजरंगबली की है। लखनऊ में त्यौहारों को बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाता है।

ईंदगाह में बने मंच पर कमेटी पदाधिकारियों ने उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और राज्यपाल राम नाईक का अभिवादन किया गया। इसी बीच वहां पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी अभिवादन हुआ।

Related Articles

Back to top button
Close