खबरेलाइफस्टाइल

गन्ने के फायदेमंद जूस को आपकी छोटी सी गलती बना सकती हैं जहर ! जाने कैसे

हेल्थ : गन्ने के जूस में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनसे हड्डि‍यां मजबूत बनती हैं और दांतों की समस्या भी कम होती है। गन्ना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन आपकी जरा सी भूल इस फायदेमंद जूस को जहर भी बना सकती हैं। जानिए कैसे।

नमक डालकर पिए 

जब भी आप गन्ने का रस पिएं, तो कोशिश करें कि इसे सादा न पिएं। इसमें नमक जरुर डालें। अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके गले में खराश हो सकती है।

अगर आप बाहर से गन्ना का रस पी रहें तो कोशिश करें कि बिना बर्फ पड़ा पिएं, क्योंकि वह कब की बर्फ का इस्तेमाल कर रहे है। इसके साथ ही वह वर्फ कैसे पानी से बनी हो। इससे आपको  डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है।

अगर आप बाहर जूस पी रहे है, तो कोशिश करें कि वो आपको फ्रेश दें। जिससे कि आपके गले में टॉक्सिन्स पैदा हो सकते हैं जो कि इनडाइजेशन का कारण बन सकता है।

डायाबिटीज के मरीज करे परहेज 

डायाबिटीज के मरीजों को गन्ने के रस से परहेज करना चाहिए। क्योंकि इसमें शुगर काफी मात्रा में होता है।

Related Articles

Back to top button
Close