खबरेबिहारराज्य

गरम करते ही 80 लिटर दूध बन गया रबर ! सिंथेटिक दूध के कारोबार का पर्दाफास

सनाउल हक़ चंचल ,पटना ( 29 जून) : सिंथेटिक दूध का कारोबार अब बेगूसराय में भी पांव पसारने लगे हैं। इस कारोबार का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित परिवार ने दूध से रबर बनने की सच्चाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले के उजागर होने के बाद फूड इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद सिंह ने कथित दूध का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाये जाने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : 70 वर्षीया फ्रांसिसी महिला के साथ चौकीदार ने किया दुष्कर्म !

 भगवान की पूजा के लिए लाया था दूध 

बताते चलें कि सिंघौल ओपी क्षेत्र के इटवा निवासी राजाराम सिंह के पुत्र अवनीश कुमार ने मंगलवार को सत्यनारायण भगवान की पूजा को लेकर विश्वनाथनगर स्थित एक दूध सेंटर से सुबह में 80 लीटर दूध खरीदा। दूध खौलाने के कुछ देर के बाद वह पूरी तरह जम गया। पहले तो यह लगा कि दूध फट गया है। लेकिन फटे हुए दूध को चम्मच से उठाया तो उसमें लंबे-लंबे रेशे पाये गये। जिसे देखकर आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। इतना ही नहीं हाथ में उठाकर उसे तोड़ने की कोशिश करने पर वह रबर की तरह लंबा-लंबा खींचने लगा।

Related Articles

Back to top button
Close