उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

गोरखपुर नगर निगम में 11:30 बजे तक 16.7 प्रतिशत व नगर पंचायतों में 22.7 प्रतिशत मत पड़े

गोरखपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। गोरखपुर नगर निगम के लिए पड़ रहे मतदान की गति काफी धीमी है। मतदाताओं में अब तक कोई ख़ास उत्साह दिखा है। नगर निगम क्षेत्र के एक मेयर, 70 वार्ड पार्षदों और आठ नगर पंचायतों में हो रहे मतदान में पहले चार घंटे में गोरखपुर शहर में महज़ 16.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। 22.7 प्रतिशत मतदान के साथ नगर पंचायतें कुछ ज्यादा ही गतिशील बनी हैं। गोरखपुर शहर में पहले दो घंटों में 7.7 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाताओं ने पहले दो घंटों में 9.6 प्रतिशत कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी थी।

सुबह 11.30 बजे तक मतदान का प्रतिशत 

नगर निगम के जोनल मजिस्ट्रेटों के मुताबिक जोन नंबर एक में 13 प्रतिशत, जोन नंबर दो में 11.5 प्रतिशत, जोन नंबर तीन में 21 प्रतिशत,

जोन नंबर चार में 18 प्रतिशत और जोन नंबर पांच में 14 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

इसी तरह से जोन नंबर छः में 22 प्रतिशत, जोन नंबर सात में 21 प्रतिशत, जोन नंबर आठ में 12 प्रतिशत, जोन नंबर नौ में 19 प्रतिशत, जोन नंबर दस में 16 प्रतिशत और जोन नंबर 11 में 15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

उधर, नगर पंचायत सहजनवा में 16 प्रतिशत, नगर पंचायत संग्रामपुर उनवल में 23 प्रतिशत, बांसगांव नगर पंचायत में 24.8 तो नगर पंचायत गोला बाजार में 23.8 प्रतिशत वोटिंग पहले दो घंटों में हुई है। बड़हलगंज में 23 प्रतिशत मतदान हुआ है तो मुंडेरा बाजार नगर पंचायत में 24.4, नगर पंचायत पीपीगंज में 23 और पिपराइच में 24 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
सुबह 9.30 बजे तक यह रही स्थिति

नगर निगम के जोनल मजिस्ट्रेटों के मुताबिक गोरखपुर शहर के जोन नंबर एक में 4.00 प्रतिशत, जोन नंबर दो में 4.50 प्रतिशत, जोन नंबर तीन में 11 प्रतिशत, जोन नंबर चार में 7.20 प्रतिशत और जोन नंबर पांच में 7.00 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसी तरह से जोन नंबर छः में 09 प्रतिशत, जोन नंबर सात में 09 प्रतिशत, जोन नंबर आठ में 08 प्रतिशत, जोन नंबर नौ में 10 प्रतिशत, जोन नंबर दस में 08 प्रतिशत और जोन नंबर 11 में 07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

इधर, नगर पंचायत सहजनवा में 9 प्रतिशत, नगर पंचायत संग्रामपुर उनवल में 8 प्रतिशत, बांसगांव नगर पंचायत में 10 तो नगर पंचायत गोला बाजार में 8 प्रतिशत वोटिंग पहले दो घंटों में हुई है। बड़हलगंज में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है तो मुंडेरा बाजार नगर पंचायत में 9, नगर पंचायत पीपीगंज में 12 और पिपराइच में 9 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Close