उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

घने कोहरे के चलते यात्रियों से भरी बस पलटी , मंदिर दर्शन के लिए ……..

बलरामपुर, 16 जनवरी :  बाराबंकी से देवीपाटन आ रही यात्रियों से भरी बस जनपद के थाना महराजगंज तराई के अन्तर्गत ग्राम लौकहवा के निकट आज मंगलवार की भोर बलरामपुर-तुलसीपुर मुख्य सड़क मार्ग के बगल खड्डे में घने कोहरे के चलते पलट गई।

प्रेमी जोड़ी के इस हरकत पर गाँव वालों ने गाड़ी की लाईट में ही भरवा दी प्रेमिका की मांग में सिन्दूर !

बस में फंसे दर्जनों यात्रियों को आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से तुलसीपुर व बलरामपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि बाराबंकी से यात्रियों का जत्था देवीपाटन मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहा था कि घने कोहरे के चलते बस पलट गई। तुलसीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र नारायण ने बताया कि बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस भेजकर देवीपाटन लाया गया। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। उन्हें मामूली चोटें आयी हैं। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close