खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

घुड़सवारी का शौक बना मौत का कारण , घोड़े से गिरकर 6 साल की बच्ची की मौत

मुंबई, 6 नवंबर : दक्षिण मुंबई में 6 साल की बच्ची जान्हवी शर्मा को घुड़सवारी का शौक उसकी मौत का कारण बन गया । रविवार को शाम को कुपरेज मैदान पर घोड़े से गिरने के बाद उसका इलाज बांबे अस्पताल में हो रहा था , जहां देर रात उसकी मौत हो गई । इस मामले में कोलाबा पुलिस स्टेशन ने घोड़े की देखरेख करने वाले सोहम जायस्वाल को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने सोहम जायस्वाल पर सदोष मनुष्य वध का आरोप लगाया है। 

इन 13 शिकायतों का निपटारा किया मुख्यमंत्री ने

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में कई स्थानों पर घोड़े की सवारी पर प्रतिबंध लगाया गया है ,लेकिन कुपरेज मैदान पर घोड़े की सवारी पर प्रतिबंध नहीं है। इसलिए यहां मुंबई में दूर- दूर से लोग अपने बच्चों की शौक पूरा करने के लिए यहां लाते हैं। रविवार को यहां गिरगांव के रहने वाले शर्मा अपनी बेटी जान्हवी को घुड़सवारी करवाने के लिए कुपरेज मैदान में लाए थे। यहां घुड़सवारी करते समय ही जान्हवी गिर गई थी और उसी तत्काल बांबे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इस मामले की सघन जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close