खबरेपंजाबराज्य

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर केजरीवाल काे अकाली-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाये काले झंडे

चंडीगढ़, 15 नवम्बर (हि.स.)। स्मॉग मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके खिलाफ कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर केजरीवाल के काफिले पर सफेद पाउडर के पैकेट फेंके और नारेबाजी की। 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सरकार लगातार ये कहती आई है कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या सिर्फ स्थानीय नहीं है। पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली एक मुख्य कारण है जिसके बाद केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने का समय मांगा था लेकिन कैप्टन ने मिलने से इनकार कर दिया।

प्रदूषण के मुद्दे पर एनजीटी की ओर से दिल्ली-हरियाणा-पंजाब सरकारों को फटकार लगाई गई थी। एनजीटी ने तीनों सरकारों से कहा था कि लोगों का दम घुट रहा है और आप लोग एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close