उत्तर प्रदेशखबरे

चुनाव तारीख घोषित होने तक बदलता रहेगा उम्मीदवारों का टिकट : अखिलेश यादव

लखनऊ, 14 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक परियोजना के लोकार्पण के मौके पर कहा कि पार्टी द्वारा टिकट काटने व बदलने का दौर चुनाव तिथि घोषित होने तक चलता रहेगा। उनके इस बयान के बाद साफ हो गया कि आने वाले समय में अभी कई उम्मीदवारों के टिकट बदल सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अभी तक आठ प्रत्याशियों को दिए हुए टिकट को काटकर उनके स्थान पर नये प्रत्याशियों को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश की जनता आज लाइन में खड़ी है। डिजिटल और कैसलेश जैसे शब्द जनता के साथ छलावा है। मोदी जी को पहले गांवों में इण्टरनेट का जाल बिछवाना चाहिए। अखिलेश ने लोकतंत्र की परिभाषा बताते हुए कहा कि जिसके कारण जनता दुखी होती है उसे चुनाव में मत द्वारा जवाब देती है।
वहीं, सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि हमने सभी क्षेत्रों में विकास किया है। इतना संतुलित विकास किसी ने नहीं किया। इस सरकार ने जिस काम को शुरू किया उसे खत्म भी किया। एम्बुलेंस सेवा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गाय और भैंस के उपचार के लिए भी समाजवादी सरकार काम करेगी। नोटबंदी से सपा को लाभ बताते हुए सीएम ने कहा कि समाजवादियों का काम और भाग्य का संयोग बन गया है। चुनाव तिथि के पहले जितना समय मिलेगा, उससे अधिक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन का करते रहेंगे। मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक से जनता को सचेत किया और कहा कि इनके सर्जिकल स्ट्राइक बदलते रहेंगे।
वहीं, अखिलेश यादव ने जनेश्वर व लोहिया पार्क के तर्ज पर ग्रेटर नोयडा में भी ढाई हजार एकड़ में पार्क बनाने का ऐलान किया। मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्क पत्थर का नहीं, बल्कि आॅक्सिजन देने वाला होगा। उन्हें मौका मिला था तो वो पत्थर लगवाने के सिवाय कुछ नहीं कर सकीं। पत्रकारों के एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा ने 2014 में अपना सारा वोट भाजपा को ट्रांसर्फर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ मेरी लड़ाई किसी से नहीं है। हम चुनाव जीते रहे हैं, अगर गठबंधन हो गया तो 300 से अधिक सीटे जीतेंगे।’

Related Articles

Back to top button
Close