खबरेहरियाणा

चुनाव में शराब खपाने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम .

हमीरपुर, 27 जनवरी=  हमीरपुर पुलिस ने विधान सभा चुनाव के दौरान मजदूरों को बांटने के लिये हरियाणा से लायी गयी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1 हजार 3 सौ 44 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राठ के टोला औंता गांव में ईट भट्टे के ठेकेदार रमेश राजपूत ने भारी मात्रा में हरियाणी से अंग्रेजी शराब चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के घर से भूसे में रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए एक आरोपी बृजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी रमेश राजपूत मौके से भागने में सफल रहा।

गौरतलब है कि हमीरपुर में दो सीटों के लिए आगामी 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह शराब गांव में मजदूरों को बांटी जानी थी। पुलिस का कहना है कि हरियाणा राज्य की यह शराब गांव में ठेकेदार बेचता था। पुलिस ठेकेदार को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button
Close