खबरेछत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में हिमाचल के 2 जवान भी शहीद

मंडी, 25 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में मारे गए जवानों में हिमाचल प्रदेश के दो जवान भी शहीद हुई हैं। सेना के बटालियन पर हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर आज (मंगलवार) उनके गृह नगर भेजा जाएगा।

मंडी जिला के नेरचौक कस्बे का एक सैनिक नक्सली हमले में छतीसगढ़ सुकमा में शहीद हो गया है। 33 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रवि सिंह सीआरपीएफ बटालियन 74 में कार्यरत था। सुरेंद्र अपने पीछे माता विमला, पत्नी किरण, तीन वर्षीय बेटी एलिना, बड़े भाई जितेंद्र को छोड़ गया है। सुरेंद्र 2003 में भर्ती हुआ था और उसने छह साल तक जम्मू-श्रीनगर में सेवाएं दी हैं। वो पिछले साढ़े तीन सालों से सुकमा (छतीसगढ़) में कार्यरत थे।

किसानों की मांगों को लेकर राज्यव्यापी बंद आज

वहीं, हिमाचल एक और जवान संजय कुमार के भी सुकमा नक्सली हमले में शहीद होने की सूचना है। यह जवान कांगड़ा जिला के पालमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close