खबरेछत्तीसगढ़राज्य

छिंदगांव में गणेश की पूजा के बाद होती है शिव की आराधना

जगदलपुर, 14 फरवरी :  चित्रकोट जलप्रपात के पास स्थित ग्राम छिंदगांव में जो कि लोहण्डीगुड़ा विकासखंण्ड के अंतर्गत है, वहां पर भगवान शिव की आराधना के पूर्व भक्त पहले भगवान गणेश की पूजा करते हैं। इसके बाद ही भगवान शिव की पूजा होती है। 

इस गांव में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर ऐतिहासिक महत्व का अत्याधिक प्राचीन है। इस मंदिर के द्वार पर ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित है। इस संबंध में यह एक विशेष तथ्य है कि किसी भी शुभ कार्य करने के पूर्व शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश की आराधना की जाती है। उसके बाद ही अन्य कार्य किए जाते हैं। इस शिव मंदिर में यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है और आज भी ये पंरपरा चल रही है। मंदिर प्राचीन है और इसके प्रमुख द्वार के बाद ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित है। 

मंदिर की पुजारी ने बताया कि भगवान गणेश की पूजा पहले होती हैं। अंचल में ग्रामीण अपने कोई भी शुभ कार्य करने के पूर्व भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त करते हैं और उसके बाद अपना कार्य करते हैं। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close