उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

जनसमस्याओं को लेकर आप ने नगर निगम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

वाराणसी, 15 सितम्बर : धर्म नगरी वाराणसी में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। नदेसर स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर वरूणापार जोन नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पार्टी के नेता कैलाश पटेल ने कहा कि काशी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया जा रहा है। जबकि पूरा शहर और वरूणापार का बढ़ा हिस्सा टुटी-फूटी सड़कों, पेयजल और बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है।

व्यापार जीएसटी से मृतप्राय हो गया है। बेहिसाब बिजली कटौती से लोगों का भीषण उमस में जीना मुश्किल हो गया है। पार्टी के नेताओं ने चेताया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन में रमेश पटेल, परमहंस शास्त्री, नारायण सिंह, भोलानाथ, राहुल द्विवेदी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Close