खबरेनई दिल्ली

जब वकील की पर्याप्त ड्रेस नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी

नई दिल्ली, =  सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई इसलिए स्थगित कर दी क्योंकि याचिकाकर्ता के वकील पूरी तरह ड्रेस में नहीं थे । मामला अक्टूबर माह का है जब जी आकाश न्यू प्राइवेट लिमिटेड और अन्य बनाम सब्यसाची दत्ता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड था । जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस अरूण कुमार मिश्रा की बेंच ने जब मामले की सुनवाई के लिए पक्षकारों को बुलाया तो कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को सुप्रीम कोर्ट के लिए मान्य लिबास में नहीं पाया । इसकी वजह से कोर्ट ने मामले पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी ।

आपको बता दें कि दिल्ली की निचली अदालत में काली कोट, सफेद शर्ट और गले में सफेद बैंड लगाकर वकील कोर्ट के समक्ष पेश होते हैं । दिल्ली हाईकोर्ट में काली कोट, सफेद शर्ट, गले में सफेद बैंड के अलावा काली गाउन पहननी होती है। गर्मी के दिनों में इस ड्रेस कोड में हाईकोर्ट में छूट होती है और गाउन उतारने की ढील दी जाती है । सुप्रीम कोर्ट में काली कोट, सफेद शर्ट, गले में सफेद बैंड के अलावा काली गाउन वकीलों के लिए पहनना हमेशा अनिवार्य होता है । उन्हें गर्मी के दिनों में भी गाउन उतारने की छूट नहीं होती है ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close