उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

जहरीली शराब के विरुद्ध महिलाओं ने खोला मोर्चा , शराब के कई ठिकाने किये बर्बाद

कुशीनगर, 04 मई ( हि.स.)। जिले के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर गांव में जहरीली शराब पीने से बीते दिनों में कई लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह मुसहर महिलाओं ने लाठी-डंडा लेकर जहरीली शराब के ठिकानों पर धावा बोला और ठिकानों को तहस नहस कर दिया।

गांव के दर्जन भर पुरवों और टोलों में करीब पांच हजार मुसहर आबादी निवास करती है। गांव में कुछ दिन पूर्व एसडीएम की लगी चौपाल में भी यह मामला उठा। कार्रवाई न होते देख कच्ची शराब का धंधा चलने और प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने खुद शराब की भट्ठियों को तोड़कर नष्ट करना मुनासिब समझा।

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भाजपा मुख्यालय में सुनीं जनसमस्याएं

महिलाओं ने जमीन में दबाकर और जगह-जगह झिल्लियों में छिपाकर रखी गई जहरीली शराब को नष्ट किया। महिलाओं के इस उग्र रूप से गांव में अफरा-तफरी मची रही। महिलाओं ने गांव के कई मुसहर टोलियों में शराब के अड्डों पर धावा बोला। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।

Related Articles

Back to top button
Close