खबरेस्पोर्ट्स

जित पर बोले फेडरर : अपने पर विश्वास रखिये, जीवन में बहुत दूर जा सकते हैं

लंदन, 17 जुलाई : आठवीं बार विंबलडन का खिताब जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि यदि आप अपने पर विश्वास रखते हैं, तो आप अपने जीवन में बहुत दूर जा सकते हैं। 

बता दें कि तीसरे वरीयता प्राप्त फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को एक घंटे और 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। विंबलडन ट्राफी अपने हाथों में लेने के बाद फेडरर ने कहा कि खिताबी मुकाबले में बिना कोई सेट गंवाये जीतना और विंबलडन ट्राफी हाथ में लेना यह सचमुच जादुई है। मैं अभी तक इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। बता दें कि यह पहली बार है जब फेडरर ने बिना कोई सेट गंवाये विंबलडन खिताब पर कब्जा किया है।

अर्जेंटीना से भारतीय महिला हॉकी टीम 3-0 से हारा 

35 वर्षीय फेडरर ने विंबलडन का खिताब 2012 में जीता था। वह 2014 और 2015 के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गए थे।

फेडरर ने कहा यह अविश्वसनीय है कि मैं इस तरह की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सका हूं। पिछले साल के अंत में मुझे नहीं पता था कि मैं एक और खिताब जीतूंगा। इससे पहले 2014 और 2015 के खिताबी मुकाबले में बेहतरीन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन मैंने अपने पर हमेशा विश्वास रखा। विश्वास और सपने देखने के कारण ही मैं कोर्ट पर वापस आ सका हूं और आज मैंने आठवें विंबलडन खिताब पर कब्जा किया। यह शानदार है| अगर आप विश्वास रखते हैं, तो आप अपने जीवन में बहुत दूर जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close