महाराष्ट्र

जिला परिषद स्कूल की बाउंड्री वाल के गिरने से मासूम घायल, उपचार के लिए परिजनों को प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग : राकांपा

नालासोपारा (आर एन सिंह)6 दिसम्बर : नालासोपारा पूर्व अंतर्गत स्थित जिला परिषद स्कूल की बाउंड्री वाल की दिवार गिरने से एक ४ वर्षीय मासूम के घायल होने की घटना प्रकाश में आयी है| राकांपा के जिला अध्यक्ष ने घायल मासूम की उपचार के लिए प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की गयी है| वही दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की भी मांग की है| 
ज्ञात हो कि पूर्व के तुलिंज स्थित जिला परिषद का स्कूल है| परिषद स्कूल की बाउंड्री वाल ३० वर्ष पुरानी के कारण जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है| पड़ोसी द्वारा काम की मिटटी को स्कूल की जर्जर बाउंड्री वाल से लगकर रखी गयी थी| जर्जर हुई स्कूल की बाउंड्री वाल पर मिटटी का अतिरिक्त भार पड़ने से गिर गयी| इस घटना से पड़ोसी रहने वाली अदिती ठाकुर (४) उसकी चपेट में आ गयी| स्कूल की जर्जर वाल गिरने से अदिती ठाकुर के सिर पर, पाँव और हाथ में गंभीर चोट आयी हुई हुई है|
उसे मुंबई के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है| राकांपा के वसई-विरार जिला अध्यक्ष गोविंदा गुंजालकर द्वारा अदिती ठाकुर(४) के परिजनों को उसके उपचार के लिए तत्काल आर्थिक मदद की मांग की गयी है| वही जिला परिषद स्कूल की घटना से संबंधित अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गयी है| राकांपा के जिला अध्यक्ष ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद, पुलिस अधीक्षक पालघर, अप्पर पुलिस अधीक्षक,वसई और उप विभागीय पुलिस अधिकारी, नालासोपारा आदि को पत्र के माध्यम से मांग की है|     

Related Articles

Back to top button
Close