उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

‘जीवन भर स्वस्थ रहता है योग करने वाला व्यक्ति’

जौनपुर, 21 जून(हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योग आचार्य अमित आर्य ने योगाभ्यास करवाया। उन्होंने योग के लाभों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।

बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री समन्वय सेवा केंद्र आश्रम जबलपुर के महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद जी ने कहा कि आज पूरी दुनिया योग के प्रति नतमस्तक हो गई है। हम अपनी योग की आंतरिक शक्ति को केंद्रित कर अनुभव करें तो वे सारे दृश्य आंख के सामने आ रहे हैं कि पूरी दुनिया ‘‘योगं शरणम गच्छामि’’ कहते हुए आज महर्षि पतंजलि के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रही है। उन्होंने कहा कि योग करने वाला व्यक्ति जीवन भर स्वस्थ रहता है।

CM योगी के नाम से फेसबुक पर डाली गई झूठी पोस्ट !

अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने कहा कि हमारा देश अध्यात्मिक राष्ट्र है इसलिए हम विश्व गुरु हैं। सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन हमारे सन्यासी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग पुरुष के अंदर असीम शक्ति होती है, इसका प्रकटीकरण समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार वह करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close