खबरेस्पोर्ट्स

झारखंड की शीतल, और सोनी मॉस्को जाकर विश्वकप फुटबॉल देखेंगी

मुंबई (ईएमएस)। झारखंड की दो लड़कियां फीफा विश्व कप फुटबॉल खेलने जाएंगी। शीतल टोप्‍पो और 19 साल की सोनी 1 जुलाई को फुटबॉल मैच देखने के लिए मॉस्को रवाना होंगी। इन दोनो को यह अवसर मुंबई के एनजीओ ऑस्कर के प्रयासों से मिला है। यह एनजीओ गरीब तबके से आने वाले बच्‍चों को फुटबॉल के खेल में शामिल करता है। साथ ही पढ़ाई पूरी करने में भी उनकी सहायता करता है।

सोनी पॉलिटिकल साइंस की स्‍टूडेंट हैं और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। वो यूट्यूब वीडियो देखकर इस गेम की बारीकियां सीख रही हैं। सोनी के मुताबिक, ‘जब हमने 2014 में ऑस्कर फाउंडेशन ज्वॉइन किया था तब हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हम अपने गांव के मैदान में फुटबॉल खेलते थे पर हमने हार नहीं मानी। मुझे फुटबॉल से प्यार है।’ कुछ इसी तरह शीतल फुटबॉलर नेमार की बड़ी प्रशंसक हैं। इनके अनुसार, ‘यह गेम आपको बहुत कुछ सिखाता है। बतौर सेंटर-फॉवर्ड मेरा मकसद अपने विपक्षी को अच्छी तरह भांपकर गोल करने के लिए सही अवसर की तलाश करना है।’ झारखंड की ये दोनों लड़कियां न सिर्फ फीफा विश्व कप मैच लाइव देखेंगी, बल्कि युवाओं के विकास के लिए फीफा के फुटबॉल फॉर होम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी।

Related Articles

Back to top button
Close