खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

ठाणे : लोकल ट्रेन के एक कोच में लगी आग, डिब्बा जलकर ख़ाक

मुंबई, 17 जनवरी : मध्य रेलवे के उपनगरीय ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर बुधवार को स्लाइडिंग के लिए जा रही लोकल ट्रेन कोच में आग लगने से पूरा डिब्बा जल गया . आगजनी के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था।

आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के जवान फायर इंजन और दो पानी टैंकर के साथ मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने में सफल रहे। जिससे एक बड़ा हादसा टला। 

शाॅर्ट सर्किट से लगी आग….

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आई 12 बोगियों की लोकल ट्रेन की बोगी नं 2010 बी मोटर कोच को आग लगी। आग लगने की जानकारी मिलते ही डिजास्टर टीम दमकल के 4 वाहन और 2 पानी के टैंकर और 1 रेस्क्यू वाहन मौके पर पहुंचे। कुछ ही पलों में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस आग के चलते एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हुई।गनीमत यह रही कि ट्रेन को साइडिंग के लिए ले जा रहा था इसलिए उसमें कोई पैसेंजर सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि यह आग शाॅर्टसर्किट से लगी थी।  (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close