Home Sliderदेशनई दिल्ली

तुगलकाबाद-पलवल रेल लाइन पर 10 दिसम्बर तक रेल सेवा रहेगी बाधित

नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे के दिल्ली मंडल में तुगलकाबाद-पलवल रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शुक्रवार से अगले तीन दिनों के लिए रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस मार्ग से गुजरने वाली 161 रेलगाड़ियों के प्रभावित होने की घोषणा की थी लेकिन रेलवे ने आज इनमें से 8 रेलगाड़ियों को बहाल कर दिया है। 

उत्तर रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली मंडल द्वारा तुगलकाबाद-पलवल रेल लाइन के बीच चौथी लाइन के कार्य के संबंध में जंक्शन केबिन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने इस मार्ग से गुजरने वाली 126 रेलगाड़ियों को रद्द, 28 का मार्ग परिवर्तन और 7 का समय बदलने की घोषणा की थी लेकिन शुक्रवार को रेलवे ने इनमें से 8 रेलगाड़ियों को बहाल कर दिया है।

जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है उनमें रेलगाड़ी संख्या 12779 वास्को-डी-गामा-एच निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस, 12780 एच निजामुद्दीन- वास्को-डी-गामा गोवा एक्सप्रेस, 12781 मैसूर- एच निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12782 एच निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस, 12617 एरनाकुलम-एच निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, 22659 कोचुवेली-देहरादून एक्सप्रेस, 12618 एच निजामुद्दीन- एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस और 22660 देहरादून- कोचुवेली एक्सप्रेस शामिल है।

Related Articles

Back to top button
Close