खबरेस्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा पहला चार दिवसीय टेस्ट

दुबई, 14 दिसम्बर (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसका स्वरूप तैयार कर लिया है। 

आईसीसी के अनुसार चार दिवसीय टेस्ट मैच में प्रतिदिन 98 ओवर फेंके जाएंगे, जिसका अर्थ यह है कि चार दिनों में कुल 392 ओवर फेंके जाएंगे, जबकि पांच दिवसीय क्रिकेट में कुल 450 ओवर फेंके जाते हैं। इसके अलावा पांच दिनी खेल में प्रतिदिन 6 घंटे का खेल होता है, जबकि चार दिवसीय में साढ़े छह घंटे का खेल प्रतिदिन होगा। इस खेल में एक और बड़ा बदलाव है कि फॉलो-ऑन को 200 रन से घटाकर 150 रन तक कर दिया गया। यह उन टीमों के लिए बेहतर मौका देता है जो नतीजे पर बल देने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं।

इसके अलावा चार दिनी टेस्ट में प्रत्येक दिन 40 मिनट का लंच और 20 मिनट चायकाल का होगा। यह पांच दिनी मैच की तरह ही होगा। 

दक्षिण अफ्रीका-ज़िम्बाब्वे के बीच पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा,लेकिन अगले कुछ सालों में आईसीसी इस तरह के और मैचों का आयोजन करा सकता है, क्योंकि कई लोग तर्क देते हैं कि पांच दिवसीय मैच अपनी लोकप्रियता खो रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close