खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

दम घुंटने से 2 दूधमुंहे बच्चों की मौत, जांच जारी

मुंबई, 28 दिसंबर (हि.स.)। गोंिदया जिले में स्थित आमगांव, धोबीटोला में 2 दूधमुंहे बच्चों की मौत दम घुंटने से हो गई है , लेकिन इनमें बड़े डेढ़वर्षीय बच्चे के मुंह से फेस निकलने की वजह से बच्चों को जहर दिए जाने की जोरदार चर्चा की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में बच्चों का दूध व अन्य पदार्थ के साथ बच्चों का शव अपने कब्जे मेें ले लिया है। बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दूध सहित अन्य पदार्थों की फोरेंसिक जांच जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले में रहने वाली महिला ने अपने डेढ़ पौने दो साल के डेविड व 9 माह के चहल पुंडे को बीतीरात में दूध पिलाकर सुला दिया था। कुछ देर बाद जब महिला ने बच्चों को फिर से दूध पिलाने के लिए उठाना चाहा तो बच्चों का शरीर ठंढ़ा हो चुका था। आज गुरुवार को सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची , उस समय बड़े बच्चे के मुंह से फेस निकला हुआ देख पुलिस को बच्चों को जहर दिए जाने का शक हो गया है। हालांकि इससे पहले डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की मौत बिस्तर में दम घुंटने की वजह से होने की बात की थी। लेकिन पुलिस ने शक पैदा होने पर दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बच्चे का बिस्तर, बचा हुआ दूध, दूध का बर्तन आदि जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। इस मामले में जांच रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई सामने आ सकेगी। 

Related Articles

Back to top button
Close