खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

दिनदहाड़े एटीएम वैन से करोड़ों रुपये से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए बदमाश !

मुंबई, 22 सितम्बर :  शहर के एटीएम में कैश भरने के लिए करोड़ों रुपये के साथ वैन आयी थी। कैश भरनेवाली कंपनी के वाहन से दिनदहाड़े ही अज्ञात बदमाशों ने बॉक्स गायब कर दिया। यह घटना शुक्रवार की दोपहर सामने आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

एटीएम मशीन में नकदी भरने का ठेका सिक्युर कंपनी को दिया गया है। शुक्रवार को लगभग डेढ़ बजे उक्त कंपनी की वैन (एमएच 12 केपी 8834) में करोड़ों रुपये भरकर सांगली बैंक चौक पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पहुंची।

जाने आखिर क्यों , प्रेमिका के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा हैं यह प्रेमी

नकदी भरने के दौरान वैन में बैठे कर्मचारी को रुपये से भरा एक बॉक्स के गायब होने की बात पता चली। यहां आने से पहले इसी वाहन से रविवार कारंजा दहिपुल परिसर की एक बैंक में भी नकदी भारी गयी थी। फिलहाल ठेका कंपनी ने कैश चोरी होने की शिकायत भद्रकाली पुलिस से की है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंगलसिंह सूर्यवंशी की टीम मामले की जांच कर रही है। (हिस)।

Related Articles

Back to top button
Close