Home Sliderदेशनई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन के लिए याचिका

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में 1 नवंबर के बाद भी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करनेवाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। ये याचिका उन तीन बच्चों की ओर से दायर की गई है जिन पर सुनवाई करते हुए पिछले साल 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया था।

पिछले 9 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इस आदेश को संशोधित करने की मांग भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 9 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में दीपावली के दौरान पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शर्तों के साथ पटाखों की बिक्री की अनुमति देने का गत 12 सितंबर का आदेश एक नवंबर से लागू होगा। 

Related Articles

Back to top button
Close