खबरे

दो साल तक कुत्‍ते का बच्‍चा समझकर पाला , बड़ा होने पर निकला ….

बीजिंग (ईएमएस)। कई बार हमें आसपास रोचक खबरें देखने, सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। कुछ खबरों पर तो यकीन ही नहीं होता। ऐसा ही एक मामला चीन में हुआ है, जिस पर विश्‍वास करना कठिन है। एक चीनी आदमी ने एक भालू के बच्‍चे को दो साल तक इस गलतफहमी में पाला कि वह कुत्‍ते का बच्‍चा है।

दुनिया की 12 ऐसी अजीबोगरीब गुत्थियां जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा सका है

इस आदमी की पहचान यांग सरनेम के आधार पर हो पाई है। उसे अप्रैल 2015 में एक कुत्‍ते की तरह दिखने वाला प्राणी मिला। उस समय वह अपने घर के निकट पहाड़ी क्षेत्र में मशरूम की तलाश कर रहा था। यांग उस जानवर को अपने घर ले आया और पालना शुरू कर दिया। बड़ा होकर वह एशियाई भालू जैसा दिखने लगा। अब इस प्राणी को स्‍थानीय एनीमल वेल्‍फेयर संस्‍था को सौंप दिया गया है। एशियन काले भालू चीन में दूसरे क्रम पर संरक्षित प्राणियों में आते हैं। केवल वन विभाग की अनुमति के बाद ही इसे घर पर रखा जा सकता है। ऐसा न करने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close